सोनीपत: उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश      दिए


सोनीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जिला स्तर पर बैंक अधिकारियों

को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण देने की

प्रक्रिया में तेजी लाएं। बैंकों में प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही

होनी चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोग बैंकिंग सहायता प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को सुधार

सकें।

शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू

कमेटी (डीएलआरसी) और डिस्ट्रिक्ट क्लियरेंस कमेटी (डीसीसी) की बैठक में उपायुक्त डॉ.

कुमार ने बैंकों से ऋण आवेदनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए

कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, स्व निधि योजना और कृषि

ऋण जैसी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करें ताकि लोगों को स्वरोजगार

में सहायता मिल सके।

बैठक में लंबित आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी

जताई और निर्देश दिए कि बिना ठोस कारण कोई आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने चेतावनी दी

कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी-आरसेटी) के कार्यक्रमों की समीक्षा

करते हुए युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण

और जागरूकता कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम मनोज सेठी, डीडीएम हिमांशु खत्री, डीएमसी

से वीपी सिंह, एचडब्ल्यूडीसीरोहिता, कृषि

विभाग से रघुवेन्द्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story