सोनीपत: उपायुक्त ने उत्तरप्रदेश के साथ लगते पुलिस नाकों का किया निरीक्षण

सोनीपत: उपायुक्त ने उत्तरप्रदेश के साथ लगते पुलिस नाकों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: उपायुक्त ने उत्तरप्रदेश के साथ लगते पुलिस नाकों का किया निरीक्षण


सोनीपत: उपायुक्त ने उत्तरप्रदेश के साथ लगते पुलिस नाकों का किया निरीक्षण


-अवैध शराब, नगदी व नशे की वस्तुओं के प्रयोग पर एसएसटी टीमें नजर रखेंगी

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर रविवार को उत्तरप्रदेश के साथ लगते पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उत्तरप्रदेश के साथ सटी सीमाओं पर खुर्मपुर, केजीपी जाखौली, जगदीशपुर, गढ़ मिर्कपुर चौकी के सामने तथा मिमारपुर चौकी के सामने और बेगा घाट पर पुलिस नाके लगाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले चुनाव उत्तर प्रदेश में होने हैं। आपराधिक तत्व यूपी में सक्रिय हों और चुनाव उपरांत हमारी सीमा में घुसने का प्रयास करें। इसके लिए बॉर्डर पर विशेष रूप से चैकिंग को और मजबूत किया जाए।

अवैध शराब, नशे से संबंधित अन्य वस्तुओं व नकदी के प्रयोग पर नजर रखने के लिए जिला में स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) को गठन किया गया है यह वाहनों की चैकिंग करेगी। चैकिंग के दौरान अगर किसी गाड़ी में 50 हजार रूपये से ज्यादा की राशि हो, 10 हजार रूपये से अधिक राशि का गिफ्ट आईटम व सोना-चांदी मिलती है और टीम के अधिकारियों को उक्त राशि एवं गिफ्ट आईटम पर संदेह हुआ तो वह उसे सीज करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस नाके पर एसएसटी टीम को अवैध शराब मिली तो संबंधित लोगों खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब की बिक्री, मतदाताओं को वोट डालने के लिए नकद पैसे के बाटने की सूचना मिलती है तो इसी सूचना तुरन्त पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story