झज्जर : डीसी ने चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : डीसी ने चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश


झज्जर, 21 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों की गहन समीक्षा की। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनावी कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव लोकतंत्र का आधार है और इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जिसमें मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की गई। डीसी ने कहा सभी विभाग चुनाव ड्यूटी के लिए अपनी कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी की जानकारी पूरी गंभीरता के साथ त्रुटि रहित भेजें। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में आदर्श आचार संहिता की सौ फीसद पालन सुनिश्चित करें व किसी भी प्रकार की राजनीतिक चुनाव प्रचार सामग्री पब्लिक प्रॉपर्टी पर नहीं लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एफएसटी टीमें बूथों पर विजिट अवश्य करें व कोई कमी नजर आने पर सूचित करें ताकि समय रहते व्यवस्था दुरुस्त की जा सकें। सी-विजिल की शिकायतों पर एक्शन लेने के बाद तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। इस मौके पर डीसीपी शशांक कुमार साव, एसडीएम रविंद्र यादव, डीएमसी परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशां तंवर, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

कोई भी नया कार्य व टेंडर नहीं होगा

डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान किसी भी नए विकास कार्य की शुरुआत ना करें और ना ही किसी कार्य का टेंडर करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू हो चुके हैं वह प्रगति पर रहेंगे। इसके अलावा कोई नया विकास कार्य नहीं होगा। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले स्टाफ का मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी कर रहे स्टाफ को फॉर्म 12 व 12 ए के जरिये मतदान की सुविधा होगी। जिले से बाहर के कर्मचारी बैलेट पेपर के जरिये मतदान कर सकेंगे। इन कर्मचारियों लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। डीसी ने कहा कि सभी सेक्टर सुपरवाइजर की जल्दी संबंधित एसडीएम मीटिंग लेंगे। सभी सेक्टर अपने क्षेत्रों का गहनता के साथ दौरा करें ताकि क्षेत्र से सही से वाकिफ हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी एफएसटी व एसएसटी टीमें पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें। चुनाव आयोग द्वारा सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story