कैथल: हीट वेव से बचाव के लिए डीसी ने दिए सख्त आदेश
बोले: सभी विभागों के अधिकारी बिजली पानी में दवाइयां की समुचित व्यवस्था करें:डीसी प्रशांत पंवार
गुरुवार को लघु सचिवालय में ली सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक
कैथल, 30 मई (हि.स.)। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हीट वेव को देखते हुए सभी सरकारी विभाग प्लानिंग के अनुसार कम करें। सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों का दृढ़ता से पालन करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगे कि हीट वेव के चलते आमजन को बिजली, पानी, दवाईयां आदि से संबंधित कोई समस्या नहीं आएं। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की उचित व्यवस्था हो।
डीसी प्रशांत पंवार वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में हीट वेव विषय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मुख्य तौर पर स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। इन विभागों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित हीट वेव से बचाव के लिए एडवाईजरी जारी करवाएं और आमजन को जागरूक करें। उन्होंने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा के अंतर्गत पीक हॉवर्स में कार्य नहीं करवाएं और सभी सरपंचों से हीट वेव से संबंधित बचाव के संदर्भ में बैठक करें।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशुओं को हीट वेव से बचाव के लिए एडवाईजरी जारी करें और सभी पशु अस्पताल में डॉक्टरों व दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अत्याधिक गर्मी होने के कारण अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम सुशील कुमार, कृष्ण कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्र मोहन, सीएमओ रेणू चावला आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।