सोनीपत में बारिश से निपटने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार एक्शन मोड में
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। पिछले
दो दिनों से हो रही बारिश के मद्देनजर, सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सुरक्षा
के लिए त्वरित कार्रवाई की है। सुबह, उन्होंने नगर निगम के आयुक्त विश्राम मीणा के
साथ शहर का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर जल निकासी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
शनि मंदिर अंडरपास, बस स्टैण्ड, ड्रेन नंबर-6, सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, ककरोई चौक
और ओल्ड डीसी रोड पर जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश
दिए।
बुधवार
को उपायुक्त ने सबसे पहले शनि मंदिर अंडरपास पर बने वाटर हार्वेस्टिंग पीट का निरीक्षण
किया और इसकी सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए ताकि पानी की निकासी में कोई बाधा न
हो। उन्होंने डंपिंग स्टेशन की समस्याओं पर भी चर्चा की और समाधान के प्रयासों को तेज
करने पर विचार किया। इसके बाद, ट्रेन नंबर-6 और बस स्टैण्ड का दौरा कर वहां की जल निकासी
की स्थिति का जायजा लिया और नगर निगम के अधिकारियों से इसे सही तरीके से बनाए रखने
के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
उपायुक्त
ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि बारिश के मौसम में 24 घंटे लोगों की सहायता
के लिए तैयार रहें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे किसी भी परेशानी की स्थिति
में जिला राजस्व कार्यालय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0130-2221590 पर संपर्क
कर सकते हैं। डॉ. मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की सहायता
के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।