सोनीपत: कड़ाके की ठंड में उपायुक्त ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कड़ाके की ठंड में उपायुक्त ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल


सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय सरोकारों की मिसाल पेश करते हुए उपायुक्त सुशील

सारवान ने देर रात रेडक्रॉस के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पहुंचकर जरूरतमंद, बेसहारा

और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उपायुक्त स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचे और उनसे

संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने खुले में जीवन यापन करने वाले लोगों को ठंड

से बचाव के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया।

उपायुक्त

ने कहा कि सर्द मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना

पड़ता है। ऐसे समय में प्रशासन के साथ-साथ समाज के सक्षम वर्ग की भी जिम्मेदारी बनती

है कि वे आगे आकर सहायता करें। उन्होंने आमजन, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों

और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आह्वान किया कि वे कंबल, गर्म कपड़े और दैनिक उपयोग की

आवश्यक सामग्री दान कर इस मानवीय अभियान में योगदान दें।

उन्होंने

बताया कि जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की टीम संयुक्त रूप से ऐसे स्थानों की पहचान कर

रही है, जहां बड़ी संख्या में लोग रात गुजारते हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, फुटपाथ

और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की

जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे।

उपायुक्त

ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान सतर्कता बरती जाए और आवश्यकता

पड़ने पर तत्काल राहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मानवीय सेवा ही सच्ची

सेवा है और छोटा प्रयास भी किसी जरूरतमंद के लिए बड़ी राहत बन सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story