कैथल: डीसी ने दिलाई लोकतंत्र की मर्यादाओं में आस्था रखने की शपथ
कैथल, 25 जनवरी ( हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी प्रशांत पंवार ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतंत्र में आस्था रखने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था। लोकसभा व विधानसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया का संचालन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करवाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों का पंजीकरण करता है। चुनाव के समय उम्मीदवारों के नामांकन एवं चुनाव प्रचार की निगरानी करता है। भारत का संविधान लिंग, धर्म, जाति, शिक्षा के भेदभाव के बिना प्रत्येक नागरिक को वोट का अधिकार देता है। भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांगजनों के लिए निर्वाचनों को और अधिक समावेशी, सुगम और मतदाता अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह ने अपने कार्यालय में एसपी ऑफिस में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा तथा गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा शपथ ली गई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।