सोनीपत: राष्ट्रगीत के 150 वर्ष होने पर डीएवी स्कूल में हाेगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: राष्ट्रगीत के 150 वर्ष होने पर डीएवी स्कूल में हाेगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम


सोनीपत, 4 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर सात नवंबर को सेक्टर-15 स्थित

डीएवी स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। तैयारियों की समीक्षा के लिए

नगराधीश डॉ. अनमोल ने अधिकारियों के साथ विद्यालय परिसर का दौरा किया और सभी व्यवस्थाएं

समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम

में जिले की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों के छात्र

और शहरवासी शामिल होंगे। नगराधीश ने मैदान में बैठने की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों

और सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन

देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को पुनर्जीवित करने

का ऐतिहासिक अवसर होगा। डॉ.

अनमोल ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है,

जिसने स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों को एक सूत्र में बांधा। 150वीं वर्षगांठ देश

के गौरवशाली इतिहास को याद करने और नई पीढ़ी को देशभक्ति के संस्कार देने का अवसर है।

कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 10 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम्

150 व स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री नीरज

ठरू, डीईओ नवीन गुलिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा, डीएवी स्कूल प्रिंसिपल

वी.के. मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story