हिसार : हरियाणा की बेटियों ने जीता कांस्य पदक
मणिपुर को हराकर कांस्य पर जमाया कब्जा
हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़
स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में हाल ही में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
की ओर से आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा
की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। कांस्य पदक मुकाबले
में हरियाणा टीम ने मणिपुर की मजबूत टीम को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की।
हरियाणा टीम के चीफ डी मिशन डीपीई कुलदीप नैन
ने शनिवार काे बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा की बालिका टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित
खेल और बेहतरीन तालमेल का परिचय दिया। सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक मुकाबले में मणिपुर
को पराजित कर टीम ने पदक पर कब्जा जमाया। टीम के मार्गदर्शन में डीपीई वंदना नलवा,
डीपीई मीना (करनाल), कोच अशोक पूनिया तथा कोच महावीर पूनिया लगातार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
करते रहे। जिले की तीन खिलाड़ी-खेल नर्सरी लाडवा से वंशिका (कप्तान), अंशु एवं
खुशी—ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया, जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी रामरतन सिंह, एईओ कुलदीप मलिक, एईईओ सुशील कुमार,सहित अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों
व कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

