सोनीपत की बेटियों ने बढ़ाया मान, विधायक ने दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत की बेटियों ने बढ़ाया मान, विधायक ने दी शुभकामनाएं


सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले की बेटियों ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र को गर्वित

कर दिया है। हाल ही में घोषित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जिले की चार बेटियों

ने सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त एक बेटे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर

में जिले का नाम रोशन किया है।

बुधवार को विधायक निखिल मदान ने इन होनहार बेटियों को उनके

घर जाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सबसे पहले जाजल गांव पहुंचकर

कल्पना रावत को 76वीं रैंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गांव के सरपंच,

नंबरदार और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके पश्चात विधायक देव नगर स्थित निधि

रंगा के निवास पर पहुंचे।

निधि ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 978वीं रैंक प्राप्त

कर जिले का गौरव बढ़ाया। उनके परिवारजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय नेता और नागरिक भी इस

अवसर पर उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि इस वर्ष सोनीपत से पांच विद्यार्थियों ने

यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है, जिनमें कल्पना रावत, अनुष्का जैन, निधि रंगा, मुद्रा

रहेजा और श्रेयक गर्ग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम जिले की प्रतिभा और परिश्रम

का प्रमाण है।

उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले ही मिशन चौक निवासी अनुष्का

जैन और विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले श्रेयक गर्ग से मिल चुके हैं और उन्हें शुभकामनाएं

दे चुके हैं। विधायक ने कहा कि बेटियों की यह उपलब्धि अन्य युवाओं, विशेष रूप से लड़कियों

के लिए प्रेरणा बनेगी। इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य नागरिक और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story