हिसार : शतरंज प्रतियोगिता में छाए डाटा पब्लिक स्कूल के छात्र

हिसार : शतरंज प्रतियोगिता में छाए डाटा पब्लिक स्कूल के छात्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शतरंज प्रतियोगिता में छाए डाटा पब्लिक स्कूल के छात्र


गंगानगर में हुइ प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। गंगानगर में हुई शतरंज प्रतियोगिता में डाटा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 50 अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डाटा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा सबका दिल जीत लिया और सभी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉ. सिमरन ने सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों का महत्व बताते हुए व उनसे सीख सीख लेने की बात कही व खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story