यमुनानगर: 75 वर्ष के दर्शन लाल ने जयपुर में जीती अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता

यमुनानगर: 75 वर्ष के दर्शन लाल ने जयपुर में जीती अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: 75 वर्ष के दर्शन लाल ने जयपुर में जीती अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता




यमुनानगर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के जयपुर में आयोजित अंतराष्ट्रीय लॉन टेनिस आईटीएफ-200 प्रतियोगिता में यमुनानगर से 75 आयु वर्ग में दर्शन लाल मारिया ने एकल मुक़ाबले को जीत कर एक नया रिकॉर्ड क़ायम किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के कई देशों के खिलाड़ियों ने भगा लिया।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दर्शन लाल मारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उनसे ऊपर की रैंकिंग वाले खिलाड़ी भी थे, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस में अपना लोहा मनवा चुके हैं। पर इस बार उन सब को हरा के 2.5 घंटे चला फाइनल मुक़ाबला जीता।

मारिया ने बताया कि इस जीत से उनकी 75 आयु वर्ग में भारत की रैंकिंग 11 पर पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी जब तक वह टेनिस खेल सकते हैं, तब तक खेलेंगे और शहर का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे। दर्शन लाल मारिया की जीत की खुशी में स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों ने जिमखाना क्लब में एक बैठक कर उनको मोमेंटो और शाॅल देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों ने कहा कि यह पूरे यमुनानगर के लिए गर्व की बात है की इस उम्र में भी दर्शन लाल मारिया टेनिस खेल रहे हैं और शहर का नाम रोशन कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story