फरीदाबाद में युवक ने पैरों से थामा थार गाड़ी का स्टेयरिंग, पुलिस ने किया चालान

WhatsApp Channel Join Now

फरीदाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ इलाके में तीन युवकों द्वारा सड़क पर थार से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो रविवार काे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक थार की स्टेयरिंग अपने पैरों से चलाता हुआ नजर आया, जबकि दूसरा युवक इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। तीसरा युवक गाड़ी के पीछे खड़ा होकर स्टंट का हिस्सा बना रहा था। उनकी यह खतरनाक हरकत राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बनी रही।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पांच दिसंबर शाम का है। तीनों युवकों ने सेक्टर-65 में ओपन थार से स्टंट किया। स्थानीय लोगों ने इस हरकत को देखकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि युवकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। वीडियो वायरल होने पर फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने 6 दिसंबर को थार चालक के खिलाफ पोस्ट चालान जारी करते हुए 7000 रुपये का जुर्माना लगाया।

ड्राइवर पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 146/196 और 184/186 के तहत कार्रवाई की गई है। इन धाराओं में बिना इंश्योरेंस वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना और दूसरों की जान जोखिम में डालना शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story