झज्जर: बनारस से पदक जीतकर लाए पहलवानों का किया अभिनंदन

झज्जर: बनारस से पदक जीतकर लाए पहलवानों का किया अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बनारस से पदक जीतकर लाए पहलवानों का किया अभिनंदन


झज्जर, 28 अप्रैल (हि.स.)। बनारस में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे हवासिंह अखाड़ा बहादुरगढ़ के तीनों पहलवानों का रविवार को अखाड़े में पहुँचने पर अभिनंदन किया गया। जिला कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव व ग्राम सचिव वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामरतन भूरू पहलवान ने बताया कि बनारस में 23 से 26 अप्रैल तक फेडरेशन कप का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा गया।

इस प्रतियोगिता में हवा सिंह अखाड़ा के पहलवान प्रमोद रभड़ा (सोनीपत) ने 75 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक, दीपांशु मलिक ने 75 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक व नवीन चिमनी (जिला झज्जर) ने 74 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता। विजेता पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय छंगा पहलवान, कोच नवनीत व कोच भूरू पहलवान को दिया। इस मौके पर रणबीर मलिक, पोनी पहलवान, महेंद्र दलाल, राजेश दलाल, नरेन्द्र बाढ़सा आदि उपस्थित रहे।

उधर, झज्जर जिला के गांव सोलधा में रविवार को कुश्ती दंगल हुआ। इस दंगल में कई भार वर्ग के पहलवानों ने दाव दिखाए। विजेता पहलवानों को इनाम के रूप में नकद राशि दी गई। कांग्रेस विधायक राजेंद्र जून, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान शेखर यादव व पार्टी नेता रवि बराही ने दर्शकों को पहलवानों का परिचय करवाकर मुकाबले शुरू करवाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया। भाजपा नेताओं ने कुश्ती प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कुश्ती समेत सभी खेलों को बहुत अधित प्रोत्साहन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story