यमुनानगर : बाइकसवार को डंपर ने कुचला, मौत

यमुनानगर : बाइकसवार को डंपर ने कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर : बाइकसवार को डंपर ने कुचला, मौत










- आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर, 21 नवंबर (हि.स.)। रादौर के जेएमआईटी कॉलेज के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक बाइकसवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।

के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव पालेवाला के अनिल राणा उर्फ टीटू अपनी 17 वर्षीय बेटी को जेएमआईटी कॉलेज में छोडकर वापस आ रहा था। तभी महर्षि वाल्मीकि चौक छोटाबांस के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से अनिल राणा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया कि अनिल राणा गांव में डिपो होल्डर का काम करता था। अनिल के एक 14 वर्षीय बेटे व 17 वर्षीय लडक़ी है। अनिल की मौत से गांव व क्षेत्र में शोक है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story