फतेहाबाद: दलित अधिकार मंच व खेत मजदूर यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर कामकाज ठप्प कर हड़ताल कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को दलित अधिकार मंच हरियाणा एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपना समर्थन दिया है। इसको लेकर दोनों संगठनों का प्रतिनिधिमंडल दलित अधिकार मंच हरियाणा के संयोजक रामकुमार बहबलपुरिया के नेतृत्व में नगराधीश से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में राम कुमार बहबलपुरिया, दलबीर सिंह आजाद, पवन कुमार भूथन, महेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, गुरचरण सिंह, कर्मबीर सिंह ढाणी छतरिया शामिल रहे। दलित अधिकार मंच के संयोजक रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि प्रदेश के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 10 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी गांवों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने का महत्वपूर्ण काम करते हैं, परंतु राज्य सरकार उन्हें काम के मुताबिक वेतन नहीं दे रही और न ही किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिए जा रहे वेतन में परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है। इन संगठनों ने मांग की है कि सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नारे को साकार करते हुए इन कर्मचारियों की मांगों का तुरंत समाधान करे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।