सोनीपत: दहिया खाप ने भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा को समर्थन दिया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दहिया खाप ने भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा को समर्थन दिया


सोनीपत, 22 सितंबर (हि.स.)। दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र बाणिया ने अपने समर्थकों के

साथ रविवार को भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा को समर्थन देने की घोषणा

की। सुरेंद्र बाणिया ने कहा कि खाप अध्यक्ष आमतौर पर चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं

लेते, लेकिन क्षेत्रवासियों ने उनसे अपील की कि यदि वे हस्तक्षेप नहीं करेंगे तो क्षेत्र

की समस्याओं का समाधान कैसे होगा।

प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र का

विधायक यहां की समस्याओं को विधानसभा में उठाने में असफल रहा है। विधायक का मुख्य कार्य

क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए आवाज उठाना होता है। बाणिया ने बताया कि हर

चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्षेत्र के विकास का वादा करते हैं,

लेकिन आम जनता की हुड्डा तक सीधी पहुंच नहीं है, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान

करा सकें।

इसीलिए, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा के पवन

खरखौदा को समर्थन देने का निर्णय लिया है। पवन खरखौदा ने खाप का आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि खाप का काम सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करना है, और दहिया खाप के प्रधान ने

क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सही दिशा मेंकदमउठायाहै।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story