सोनीपत: दादा कुशल सिंह दहिया रोड और घोघड़ी देवी स्मृति स्थल बनेंगे

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दादा कुशल सिंह दहिया रोड और घोघड़ी देवी स्मृति स्थल बनेंगे


सोनीपत, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सदन में

दादा कुशल सिंह दहिया के नाम पर सड़क के नामकरण और माता घोघड़ी देवी की स्मृति में

विशेष स्थल के निर्माण का समर्थन किया। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि विधायक पवन खरखौदा द्वारा प्रस्तुत

सुझाव से वे पूर्णतः सहमत हैं और इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

सहकारिता

मंत्री ने कहा कि दादा कुशल सिंह दहिया का सामाजिक और ऐतिहासिक योगदान क्षेत्र के लिए

प्रेरणास्रोत रहा है। उनके नाम पर सड़क का नामकरण करना हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत

को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रस्ताव

के क्रियान्वयन के लिए वे स्वयं पूरी जिम्मेदारी के साथ जुड़े रहेंगे और संबंधित विभागों

के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

इसके

साथ ही सदन में माता घोघड़ी देवी की स्मृति को स्थायी रूप देने के उद्देश्य से एक भव्य

स्मृति स्थल के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। मंत्री ने बताया कि यह स्मृति स्थल

लगभग दो हजार गज क्षेत्रफल में विकसित किया जाना प्रस्तावित है, ताकि आमजन और आने वाली

पीढ़ियां माता घोघड़ी देवी के जीवन, आदर्शों और सामाजिक योगदान से प्रेरणा ले सकें।

उन्होंने कहा कि यह स्थल सांस्कृतिक चेतना के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता

है।

डॉ.

अरविंद शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया कि दोनों प्रस्तावों

पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने दोहराया

कि इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। मंत्री ने कहा

कि प्रदेश की महान विभूतियों के सम्मान में ऐसे निर्णय सामाजिक एकता को मजबूत करते

हैं और हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा प्रदान करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story