सिरसा: डबवाली रोड पर वाटर ड्रेनेज लीकेज मामले की जांच शुरू
सिरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। सिरसा के डबवाली रोड पर वाटर ड्रेनेज लीकेज मामले की जांच के लिए जयपुर से एक टीम सिरसा पहुंच गई है। टीम ने मंगलवार सुबह से ही जेसीबी से खुदाई शुरू करके लीकेज मामले की जांच शुरू कर दी।
बरसाती पानी निकासी के लिए शहर में वाटर ड्रेनेज लाइन डाली गई है। शनिवार को डबवाली रोड पर वाटर ड्रेनेज लाइन में लीकेज होने से सड़क धंस गई। गनीमत रही कि कोई वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था। पाइपलाइन के पानी के प्रेशर से रोड पर जमा हो गया। रविवार को खुदाई का कार्य शुरू नहीं हो सका। 50 एमएममोटी पाइप लाइन की जांच करने के लिए जयपुर से टीम सिरसा आई। अब टीम जांच करेगी कि पाइपलाइन की वेल्डिंग खुली है या दबाव के कारण टूटी है।
जांच करने के बाद ही टीम अधिकारी इसकी रिपेयरिंग का कार्य शुरू करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि अभी खुदाई करके लीकेज की जगह तलाश की जा रही है। यदि कुछ दूरी में वेल्डिंग टूटी है तो उसकी रिपेयर हो जाएगी। यदि कारण कुछ ओर मिलता है तो उसके बाद उसी हिसाब से रिपेयर का काम किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।