ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर राजौंद से कैथल में प्रवेश करेगी साईक्लोथॉन यात्रा

कैथल,19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर बुधवार 20 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे राजौंद के बीर बांगड़ा से जिला कैथल में साईक्लोथॉन यात्रा प्रवेश करेगी। साईकिल यात्रा के इंतजार को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न स्थानों पर डयूटियां भी लगाई गई हैं। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि यह यात्रा जिला के युवाओं को नशे से मुक्त जीवन जीने का संदेश देगी तथा दूसरों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरती करेगी। साईकिल यात्रा 20 सितंबर को राजौंद के बीरबांगड़ा से सेरधा, पाई, पूंडरी होते हुए कैथल शहर पहुंचेगी। हनुमान वाटिका परिसर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा और सायं 7 बजे आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में नशा मुक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके बाद 21 सितंबर को सुबह 7 बजे पुलिस लाईन से यात्रा को रवाना किया जाएगा, जोकि टीक, ढांड, जाजनपुर के रास्ते कुरूक्षेत्र जिला में प्रवेश करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।