फतेहाबाद : साइबर ठगों ने बिहारी मजदूर को बनाया शिकार, 1.44 लाख रुपये हड़पे

फतेहाबाद : साइबर ठगों ने बिहारी मजदूर को बनाया शिकार, 1.44 लाख रुपये हड़पे
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : साइबर ठगों ने बिहारी मजदूर को बनाया शिकार, 1.44 लाख रुपये हड़पे


फतेहाबाद, 4 मई (हि.स.)। साइबर ठगों में भट्टू में काम करने वाले बिहारी मजदूर को अपना शिकार बनाते हुए उससे 1 लाख 44 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे पीडि़त मजदूर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने 3 मई को केस दर्ज किया है।

भट्टू पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला दरभंगा निवासी हीरालाल शाह ने शनिवार को कहा कि वह अब भट्टूकलां में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। 12 जनवरी को उसेक पास एक फोन आया। फोन करने वाला ने उससे कहा कि उसकी फैमिली आईडी में हरियाणा सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये आने है। उसने पूछा कि क्या वह फोन पे चलाता है। जब उसने हां कहा तो उसने 20 रुपये ट्रांसफर करने को कहा तो यह ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने 40 रुपये भेजे और उससे पूछा तो उसने पैसे आने की बात कही। हीरालाल ने कहा कि उक्त युवक की बातों में आकर उसने कुल 14980 रुपये उक्त युवक के बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद भी उसके उक्त युवक के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब उसे अपने साथ धोखाधड़ी का पता चला तो उसने ऑनलाइन सर्च किया। जहां मिले एक नंबर पर उसने बात की तो उसने उसे एनी डेस्क एप्लीकेशन का लिंक भेजा। उसने यह ऐप मोबाइल में इंस्टाल कर लिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये ओर चोरी हो गए। हीरालाल ने आरोप लगाया कि साइबर ठगो ने धोखाधड़ी कर उससे कुल 1 लाख 43 हजार 938 रुपये हड़प लिए है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story