सिरसा: बैंक कर्मचारी बनकर महिलाओं से की धोखाधडी एटीम बदलकर निकाले पैसे, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: बैंक कर्मचारी बनकर महिलाओं से की धोखाधडी एटीम बदलकर निकाले पैसे, एक गिरफ्तार


सिरसा,18 जुलाई (हि.स.)। महिलाओं से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को साइबर थाना पुलिस ने रानियां रोड स्थित उज्जीवन बैंक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र आत्मा राम निवासी ऐलनाबाद हाल हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से शुरुआती पूछताछ में अब तक तीन वारदातों का खुलासा हुआ है।

एसपी विक्रांत भूषण ने गुरुवार काे गांव अहमदपुर, तलवाड़ा खुर्द और घुकांवाली की महिलाओं के साथ एक लाख रुपए की हुई धोखाधड़ी के मामलों पर संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस स्टेशन सिरसा की एक टीम का गठन किया गया था। आरोपी बंसी लाल रानियां रोड स्थित उज्जीवन बैंक में आकर अक्सर बैठ जाता था और वहां पर आने वाली महिला खाता धारकों से संपर्क कर अपने आपको उक्त बैंक का कर्मचारी बताता था। धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी बंसी लाल ने बैंक में आने वाली 3 महिलाओं के घर पहुंचकर बैंक के कागजात व एटीएम कार्ड चेक करने के बहाने सारी जानकारी हासिल कर एटीएम बदल लिए थे और उसके बाद अहमदपुर निवासी महिला के खाते से 45 हजार रुपए, तलवाड़ा खुर्द की महिला के खाते से 25 हजार और घुकांवाली की एक महिला के खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story