पलवल में इंजीनियर के साथ सवा करोड़ की साइबर ठगी

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में साइबर ठगों ने एक इंजीनियर को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मोटी कमाई का लालच देकर एक करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा (उत्तर प्रदेश) के कोटवन निवासी और वर्तमान में पलवल की भाटिया कॉलोनी में रह रहे भीमदत्त ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भीमदत्त पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को फेसबुक मैसेंजर पर ‘अनन्या कपूर’ नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया था।

महिला ने खुद को एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘मनोमानो शॉप’ से जुड़ा बताया और निवेश पर भारी मुनाफा कमाने का दावा किया। इसके बाद सह-मालिक बनाकर स्पॉन्सर करने का झांसा दिया गया। विभिन्न चैट, व्हाट्सएप मैसेज, वॉयस कॉल और पर्सनल वीडियो कॉल के जरिए उन्हें झांसे में लिया गया।

पीड़ित के अनुसार, 3 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 35 लाख 70 हजार 418 रुपये जमा कराए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट में 220,763.76 यूएसडीटी का बैलेंस दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 35 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा कराने की मांग की। इसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि वह फर्जी निवेश, नकली ऑनलाइन दुकान और निकासी घोटाले का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत दी।

थाना प्रभारी नवीन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले निवेश और कमाई के झूठे ऑफरों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story