जींद: पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर चार लाख ठगे
जींद, 8 सितंबर (हि.स.)। एक युवक को पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर अज्ञात ने चार लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अजमेर बस्ती निवासी दिनेश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच मई तो उसके मोबाइल फोन पर व्हाटसअप मैसेज आया। जिसमें खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि उनकी कंपनी वर्क फ्रॉम होम पार्ट टाइम जॉब देती है।
उसने कंपनी के काम के बारे में बताया और फिर एक लिंक भेजकर उसे कंपनी ज्वायन करवा ली। उसने अलग-अलग टास्क पूरे करने के लिए लिंक भेजे तथा बोनस देने के नाम पर हजार रुपये भेजने को कहा। इस पर उससे अलग-अलग दिनों में कुल चार लाख दो हजार 200 रुपये ऑनलाइन भिजवा लिए। फिर उसने बात करनी बंद कर दी। रविवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई शीशराम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।