जींद: क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर खाते से निकाले 1.76 लाख
जींद, 8 सितंबर (हि.स.)। गांव मनोहरपुर के एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1.76 लाख की राशि निकाल ली। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव मनोहरपुर निवासी कृष्ण कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 जून को उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप कॉल आईए जिसमें अज्ञात ने उसे क्रेडिट कार्ड बनवाने बारे कहा। इस पर उसे हां कह दिया और उससे अज्ञात ने नाम व पते की जानकारी ले ली। फिर उसे पेन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात भेजने को कहा लेकिन उसने कोई कागजात नहीं भेजा। उसके कुछ समय बाद मोबाइल फोन पर अलग.अलग राशि कटने के मैसेज आए। अज्ञात ने उसके खाते से एक लाख 76 हजार रुपये की राशि निकाल ली। रविवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई शीशराम ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।