पलवल में कैथल का साइबर ठग गिरफ्तार, बैंक रिकॉर्ड से आया पकड़ में

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में कैथल का साइबर ठग गिरफ्तार, बैंक रिकॉर्ड से आया पकड़ में


पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। पलवल के साइबर थाना टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक ठग को बुधवार काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पलवल निवासी नीरज शर्मा ने दी शिकायत में कहा था कि 28 सितंबर को उसके पास एक टेलीग्राम का लिंक आया था। उसने उक्त लिंक को खोल लिया। उसके बाद उसे भी टास्क दिए गए और टास्क पूरा होने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया। वह आरोपियों के झांसे में फंस गया और टास्क पूरा करने के चक्कर में उनके खाते में 2 लाख 30 हजार रुपए जमा करा दिए। पैसे जमा कराने के बाद जब वापस नहीं मिले तो उसे पता चला की उसके साथ ठगी हुई है। जिला साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम ने जिला कैथल के रहने वाले मनदीप उर्फ टीनू को साइबर तकनीक एवं बैंक रिकार्ड साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। ठगी गई रकम की बरामदगी एवं गहन पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story