पानीपत में युवक से लाखों की साइबर ठगी

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में युवक से लाखों की साइबर ठगी


पानीपत में युवक से लाखों की साइबर ठगी


पानीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में साइबर ठगों ने एक युवक को मुनाफे का लालच देकर करीब 48 लाख रुपए का चूना लगा दिया। युवक को खुद के साथ ठगी होने का पता लगने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पानीपत निवासी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कुछ समय पहले उसने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में पैसा लगाने और ट्रेनिंग देने से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में निवेश पर मुनाफे की शत-प्रतिशत गारंटी दी जा रही थी। प्रदीप ने जिज्ञासावश उस पोस्ट को लाइक कर दिया।

बस यहीं से ठगों ने उस पर अपना जाल फेंकना शुरू किया। ठगों ने प्रदीप का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे 'वर्मा क्लब ट्रेनिंग ग्रुप' नामक एक वॉट्सऐप/सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में हर रोज कथित निवेश और उससे होने वाले मोटे मुनाफे के स्क्रीनशॉट और जानकारी साझा की जाती थी।

इसके बाद मुनाफे का फर्जी लालच दिखाकर ठगों ने उनसे मोटी रकम ऐंठनी शुरू कर दी। कुल मिलाकर 12 दिसंबर तक प्रदीप ने विभिन्न बैंक खातों में 47 लाख 76 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसने अपना पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने और पैसों की मांग की, तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वे एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। प्रदीप सिंह ठाकुर ने तुरंत इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाना साइबर अपराध में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story