झज्जर : टेलीग्राम ग्रुप व टास्क के नाम पर 14 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी
झज्जर, 20 जनवरी (हि.स.)। टेलीग्राम के माध्यम से ग्रुप में जोड़कर और टास्क पूरा करने पर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर झज्जर निवासी एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने 14 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना झज्जर की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी मंगलवार थाना साइबर क्राइम झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर 13 अप्रैल 2025 को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया। बातचीत के बाद उसे टेलीग्राम के माध्यम से एक ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां टास्क पूरा करने पर अधिक प्रॉफिट कमाने का लालच दिया गया।
शुरुआत में आरोपियों ने विश्वास जीतने के लिए दो बार 500 रुपये और करीब एक हजार रुपये का मुनाफा पीड़ित के खाते में ट्रांसफर किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को बड़े निवेश पर ज्यादा लाभ का झांसा देकर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए और कुल मिलाकर 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम झज्जर में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जिला बाड़मेर के शास्त्री नगर निवासी प्रवीन और जितेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

