कैथल: फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार


बैंक फर्जी खाता खुलवाकर एटीएम व चेक बुक लेकर करते थे फ्रॉड

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने गिरफ्तार किया

कैथल, 7 मई (हि.स.)। कैथल पुलिस ने फर्जी बैंक खाते खुलवाकर बड़े स्तर पर ठगी करने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य लोगों को फंसा कर उनकी आईडी पर बैंक में खाता खुलवाकर एटीएम, चेक बुक लेकर व सिम का खाते से लिंक करवा कर धोखाधड़ी करते थे। मंगलवार को पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पेहवा चौक से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज किया गया है।

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई अजीत कुमार ने थाना शहर कैथल में दर्ज करवाए मामले में बताया है कि उन्हें गुप्तचर से सूचना मिली थी कि दिल्ली निवासी राहुल, निसंग निवासी राजेंद्र, दीपक, पंकज व अशोक भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनको पैसे का लालच देकर धोखाधड़ी से उनकी आईडी पर सिम लेकर बैंक में खाता खुलवाकर बैंक खाते का एटीएम कार्ड व चेक बुक प्राप्त कर लेते हैं और सिम का खाता के साथ लिंक करवा कर इसका दुरुपयोग करते हैं। जो एक बड़ा गिरोह है। वे आज अल्टो गाड़ी से कैथल आए हैं। जिनको पिहोवा चौक के आसपास पकड़ा जा सकता है। सूचना के बाद उन्होंने पुलिस टीम को लेकर गर्ग अस्पताल के नजदीक गली में खड़ी ऑल्टो कार दिखाई दी। जिसमें सवार तीन लड़कों अशोक, पंकज व दीपक को काबू कर लिया गया। अशोक की तलाशी लेने पर एक मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुआ। फोन को चेक करने से उसमें कुछ संदिग्ध डॉक्यूमेंट और फोटो पाए गए। जिनका वह कोई जवाब नहीं दे सका।

उसकी पेंट की जेब से एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ। इसके बारे में अशोक ने बताया कि यह एटीएम कार्ड उन्होंने सोमवार 6 मई को एक व्यक्ति को पैसों का लाल देकर धोखे से उसका फेडरल बैंक में खाता खुलवाया था। यह उसी का एटीएम कार्ड है। पंकज की जेब से सी कंपनी का सिम, दीपक की जेब से फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड वह एक टच स्क्रीन फोन बरामद हुआ। जिसमें संदेश जनक रिकॉर्डिंग वह कुछ फोटो पाई गई। कर की तलाशी लेने पर उसके अंदर से फेडरल बैंक की दो ओपेंड किट पाई गई। जिसके अंदर खाता खुलवाते समय ली गई एक रसीद भी मिली है। पुलिस ने उनसे मिले बैंक के दस्तावेज व अन्य कागजात को कब्जे में ले लिया है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

Share this story