नूंह पुलिस ने फर्जी सिम सप्लायर साइबर ठग को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नूंह पुलिस ने फर्जी सिम सप्लायर साइबर ठग को किया गिरफ्तार


नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका पुलिस ने फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सदर फिरोजपुर झिरका में दर्ज बीते साल एक जुलाई को दर्ज एफआईआर से जुड़ी हुई है, जिसमें पहले एक आरोपी साहिब को गिरफ्तार किया जा चुका था।

गत वर्ष के जून माह में पुलिस की टीम दिल्ली–मुंबई हाईवे पर घाटा शमशाबाद पुल के नीचे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर साहिब उर्फ सब्बू पुत्र आसम निवासी दौरखी थाना फिरोजपुर झिरका के तिगरा मोड़ पर दबिश देकर काबू किया गया। तलाशी लेने पर चार फर्जी एक्टिवेटेड सिम तथा एक आईफोन-15 मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस जांच के दौरान आरोपी साहिब उर्फ सब्बू के स्वीकृति कथन में कासिद उर्फ पलटू पुत्र जमशेद उर्फ जम्मा निवासी दौरक्की का नाम सामने आया, जो उसे फर्जी सिम उपलब्ध कराता था। इसी आधार पर अब पुलिस ने आरोपी कासिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कासिद साइबर फ्राड नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और फर्जी सिम के जरिए साइबर ठगों को मदद पहुंचा रहा था। मामले में आगे की जांच जारी है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story