फरीदाबाद: साइबर अपराध के छह मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: साइबर अपराध के छह मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: साइबर अपराध के छह मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 5 से 11 अप्रैल 2024 तक साइबर अपराध के 6 मुकदमों में 14 आरोपी गिरफ्तार कर 28500/- रुपए बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियो में कुलदीप वासी गुरुनानक एन्कलेव नागलोई दिल्ली,आरोपी कुनाल मोती नगर दिल्ली, कुनाल नैय्यर वासी संत नगर रानी बाग दिल्ली, आरोपी सिमरनजीत सिंह वासी विष्णु गार्डन न्यू दिल्ली, आरोपी पाथल वासी विकासपुरी दिल्ली, आरोपी मोहित कुमार वासी प्रेम नगर उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली, आरोपी नवीन कुमार जेजे कॉलोनी न्यू दिल्ली का, आरोपी रजत वासी कमल कॉलोनी सारनपुर रोड दिल्ली, आरोपी निखिल कुमार गांव जलालपुर जिला नवादा बिहार हाल तुगलकाबाद गोविन्दपुरी दिल्ली का, आरोपी शशीकान्त गांव कारीशोभा कोठा जिला गया बिहार हाल सेहतपुर पल्ला का तथा आरोपी के. विनोद दिल्ली लाजपत नगर का, आरोपी अमिक कुमार वासी सहजापुर उत्तर प्रदेश का, आरोपी प्रशांत कुमार वासी हुलिमवू बेंगलुरु का तथा आरोपी शारुख गांव कुरैशी पुर फरीदाबाद का नाम शामिल है। तीन केस साइबर सेंट्रल 02 साइबर बल्लबगढ़ तथा 01मामला साइबर एनआईटी ने सुलझाया। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 169 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 3,55,000 रुपये करवाए रिफंड वा 8,07,304 रूपये बैंकों में सीज कराये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story