कैथल: हम नाम ग्राहक के खाते में आढ़ती ने भूल से डलवा दिए 10 लाख, ग्राहक ने देने से मना किया
कैथल, 6 मई (हि.स.)। अनाज मंडी में आढ़ती ने दिलबाग सिंह नाम के दो ग्राहक होने से भ्रम में दूसरे ग्राहक के नाम पर 10 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद जब आढ़ती ने रुपये वापस मांगें तो आरोपी ग्राहक ने इंकार कर दिया। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूंडरी थाने में दी गई शिकायत में अनाज मंडी निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि वह आढ़त का काम करता है। उसकी मैसर्स ज्वाला ट्रेडिंग कंपनी व जयनारायण प्रदीप कुमार के नाम से दो फर्म है। गांव फरल निवासी दिलबाग सिंह उनकी दुकान का ग्राहक है।
दिलबाग सिंह निवासी फरल को रुपयों की जरूरत थी। वह 28 मार्च 2024 को रुपये लेने उनकी दुकान पर अनाज मंडी में आया था। इस दौरान उसने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की थी तो उन्होंने उसको कहा था कि अभी उनके पास इतनी राशि कैश नहीं पड़ी है और अब बैंक का समय भी नहीं है। इसके बाद उसने 44 हजार 300 रुपये नकद दे दिए जबकि बाकी की रकम नौ लाख 55 हजार 700 रुपये अगले दिन चेक से खाते में जमा करवाने की बात कही। अगले दिन उन्हें किसी काम से बाहर जाना था तो उन्होंने अपने बेटे प्रियांशु को यह रकम खाते में डालने के लिए कहा। उनका बेटा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पूंडरी में दिलबाग सिंह के खाते में जमा करवाने चला गया। दुकान पर दो ग्राहक दिलबाग सिंह नाम के होने के कारण उनके बेटे ने दिलबाग सिंह प्रकाश वासी फरल के खाते में जमा करवाने की बजाए गलती से रकम दिलबाग सिंह पुत्र साधुराम निवासी गांव करोडा के खाते में जमा करवा दिए।
जब दिलबाग सिंह पुत्र ओमप्रकाश को उन्होंने खाते में पैसे आने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके खाते में कोई राशि नहीं आई। इसकी पड़ताल की तो उक्त रकम दिलबाग सिंह निवासी फरल की बजाए दिलबाग सिंह निवासी करोड़ा ग्राहक के खाते में चली गई तो उन्होंने दिलबाग सिंह निवासी करोडा से बात की कि गलती से आपके खाते में नौ लाख 55 हजार 700 रुपये की राशि आई है उसे वापस कर दें लेकिन उसने यह राशि वापस नहीं की। पूंडरी थाने के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आढ़ती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।