गांवों में खोली जाएंगी एक हजार लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए खुलेंगे संस्कृति केन्द्र : कृष्ण लाल पंवार

WhatsApp Channel Join Now
गांवों में खोली जाएंगी एक हजार लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए खुलेंगे संस्कृति केन्द्र : कृष्ण लाल पंवार


भाजपा संगठन जिसे पात्र मानेगा, उसी को राज्यसभा भेजा जाएगा, कांग्रेस की तरह भाजपा में नहीं खींचतानहिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश के गांवों में एक हजार लाइब्रेरी खोली जाएंगी। इसके साथ ही तय किया गया है कि गांवों में महिलाओं के लिए संस्कृति केन्द्रों की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद वो 100 दिन का एजेंडा लेकर चल रहे हैं, इन 100 दिन में कामकाज को तेजी के साथ किया जाएगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार काे जन परिवाद समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने बताया कि गांवों की फिरनी को पक्का करने और उन पर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी योजना हे। उन्होंने दोहराया कि आम जनमानस को सुशासन उपलब्ध करवाते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मनरेगा के पैसे में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी, उन्होंने इस बीच राज्यसभा सदस्य की सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा सांगठनिक पार्टी है और जिस नेता का नाम कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद हाईकमान तय करेगा, वही सबको मान्य होगा और जो पात्र होगा, उसे पार्टी राज्यसभा का सदस्य बनाएगी। उन्होंने चुटकी ली की भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह नहीं है, जिसमें आपसी खींचतान चलती हो। मंत्री ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के आयोजन के रूप में प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की है, जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में खुद तमाम जिलों के उपायुक्त सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समाधान करवा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के साथ साथ प्लाट उपलब्ध करवाने की योजना पर चल रही है। हरियाणा में दो लाख गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन पात्र गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उनके क्षेत्र में पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के प्लॉट तो मिलेंगे ही, साथ-साथ उनको इन प्लॉटों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है। लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story