सीटीएम ने पोषण पखवाड़े पर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
सीटीएम ने पोषण पखवाड़े पर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश


कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि जिला में 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा चलेगा। इस पखवाड़े के तहत बच्चों व महिलाओं को हेल्दी और पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरूक करें, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं हो। ऐसे गांव पर विशेष नजर रखें, जहां पर कोई बच्चा कुपोषित पाया जाता है। इसके तहत बच्चों के 1000 दिनों पर फोकस करना है, क्योंकि शिशु के जन्म से पहले के नौ महीने और उसकी जिंदगी के पहले दो साल उनके शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखते हैं।

इसके अलावा टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पोषण ट्रैकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की निगरानी करना है। सीटीएम गुरविंद्र सिंह गुरूवार को अपने कार्यालय में पोषण पखवाड़े के दृष्टिगत समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल तक अलग-अलग दिवसों पर अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत प्रभात फेरी, स्तनपान जागरूकता, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता तथा पोषण मेले आदि।

पोषण पखवाड़े में जिस विभाग की जो ड्यूटी लगाई गई है, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। शिक्षा विभाग बच्चों को प्रार्थना सभा में तथा अभिभावकों को पीटीएम में इस बारे में जागरूक करें। बच्चों को फलों और सब्जियों खाने के लिए प्रेरित करें। इस अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को पोषण जन आंदोलन डेश बोर्ड पर अपलोड किया जाए। इस अवसर पर डा. नवराज सिंह, जिला खेल अधिकारी राजरानी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, परियोजना अधिकारी शशीबाला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story