हिसार : खानक मामले में क्रेशर मालिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा
मांग पूरी न होने पर चंडीगढ़ में धरने की चेतावनी
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। खानक में क्रेशर का व्यवसाय करने वाले क्रेशर मालिकों ने एचएसआईआईडीसी द्वारा बिना कारण बताए पहाड़ बंद करने के विरोध में एचएसआईआईडीसी, खानक कार्यालय के बाहर शुरु किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। खानक डाडम स्टोन क्रेशर एसोसिएशन, ट्रक यूनियन व मजदूर संघ से जुड़े हजारों लोगों ने पैदल मार्च करते हुए एसडीएम, तोशाम कार्यालय जाकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
क्रेशर स्वामियों रमेश श्योराण, राजेश मेहता, सुनील जिंदल, राकेश बंसल, सुनील महला, श्यामा, उमेश मंगल, रवि, नीलेश, चिराग जिंदल, नमन, नितिन, मोहित, मोंटू, संजीव, सतबीर, प्रवीन रहेजा, मनु महेता, राजीव, जयसिंह, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, नरेश जैन, हरीश छाबड़ा, भीष्म मेहता, प्रदीप नैन, राजू आदि ने बताया कि खानक में 6 अक्तूबर 2023 से खनन कार्य बंद पड़ा है। 6 जनवरी को दो लाख टन पत्थर की बोली करवाई गई जिसमें क्रेशर मालिकों ने ऑक्शन द्वारा 6 करोड़ रुपये एचएसआईआईडीसी को जमा करवा दी, किंतु एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बिना कारण बताये पहाड़ में कार्य बंद करवा दिया व माल देना शुरु नहीं किया।
विरोध में सभी क्रेशर मालिक, मजदूर, दुकानदार, ट्रक मालिक व ड्राईवर बेमियादी धरने पर बैठ गये। सभी की एक ही मांग है कि पहाड़ को सुचारु रुप से चलाया जाये ताकि क्षेत्र में रोजगार बना रहे। खानक से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से 20 हजार लोग जुड़े हैं व प्रत्यक्ष रुप से 60 गांव का रोजगार निर्भर करता है। क्रेशर स्वामियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खनन कार्य शुरु न किया गया तो वे चंडीगढ़ जाकर एचएसआईआईडीसी विभाग कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।