जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय के 27 सेंटरों पर हुई परीक्षाएं
जींद, 18 दिसंबर (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में गुरूवार को परीक्षाओं का आयोजन किया गया। वीसी प्रो. राम पाल सैनी ने विश्वविद्यालय में संचालित परीक्षाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप परीक्षा नियंत्रक डा. नीरज सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे और उन्होंने परीक्षा संचालन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी कुलगुरु को अवगत कराई।
निरीक्षण के दौरान कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी एवं परीक्षा नियंत्रक डा. नीरज सिंह ने विभिन्न परीक्षा कक्षों में जाकर शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संचालित परीक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता, शुचिता एवं नियमानुसार संपन्न हो रही हैं तथा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उप परीक्षा नियंत्रक डा. नीरज सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं तथा परीक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित परीक्षा आयोजन विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय के 27 सेंटर पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं। टीचिंग ब्लॉक 1 में तीन केंद्र बनाए गए हैं और टीचिंग ब्लॉक 2 में एक केंद्र बनाया गया है। जिसमें विद्यार्थी शांति पूर्ण ढंग से परीक्षाएं दे रहे हैं। कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने परीक्षा व्यवस्था से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक शांत, सुरक्षित एवं निष्पक्ष परीक्षा वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने परीक्षा संचालन में लगे सभी अधिकारियों, केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की तथा परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

