जींद: चौधरी रणबीर सिंह विवि के सामने बसे न रूकने पर लगाया जाम
जींद, 29 नवंबर (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सामने बुधवार दोपहर को बसें न रूकने से गुस्साए किसान संगठन सदस्यों व अन्य छात्रों ने जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान छात्रों ने रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा कि बसों को रूकवाए जाने की मांग को लेकर कई बार महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया है, लेकिन रोडवेज चालक अपनी मर्जी से बसों को विश्वविद्यालय के सामने खड़ा न कर तेजी से निकाल ले जाते हैं। जिससे छात्रों को ऑटो में किराया भर कर जाना पड़ता है। जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों की समस्या का निदान करवाने का आश्वासन दे जाम खुलवाया। सीआरएस विश्वविद्यालय के सामने जाम लगाए छात्रों, किसान संगठन सदस्यों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सामने बसों को रोकने के लिए स्टोपेज बनाया गया है, लेकिन चालक यहां बसों को नही रोकते हैं।
कई बार तो भाग कर बसों को पकडऩा पड़ता है, जिससे हादसा होने का हमेशा भय बना रहता है। छात्रों का काफी समय तक बसों का इंतजार करना पड़ता है, या फिर उन्हें ऑटो का सहारा लेना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बसें रूकवाने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।