कैथल: सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस ने पूंडरी में किया फ्लैग मार्च
कैथल, 29 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर गुरुवार को पूंडरी क्षेत्र मैं फ्लैग मार्च किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस में जिला प्रशासन में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। लोगों को चुनाव को भय रहित वातावरण में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए आम जनता को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
एसपी राजेश कालिया ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दे, निर्भीक होकर अपना मतदान करे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है। इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा करते है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध होते है। फ्लैग मार्च दौरान थाना पूंडरी पुलिस के एसआई रामबीर सिंह, चौकी पुंडरी पुलिस प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार, सीआरपीएफ के जवान व लोकल पुलिस के जवान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।