हिसार: राजनीति की दशा दिशा बदलने में भाजयुमो निभाएगा अहम भूमिका : भव्य बिश्नोई

हिसार: राजनीति की दशा दिशा बदलने में भाजयुमो निभाएगा अहम भूमिका : भव्य बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राजनीति की दशा दिशा बदलने में भाजयुमो निभाएगा अहम भूमिका : भव्य बिश्नोई


रणजीत चौटाला के समर्थन में आयोजित भाजयुमो के बाइक रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़

हिसार, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि युवा शक्ति राजनीति की दशा व दिशा बदलने में सक्षम है। इसलिए युवाओं को देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा। वे शुक्रवार को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्ष बामल की अध्यक्षता में आयोजित बाइक रैली में आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने लिए युवा मोर्चा तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए बाकायदा युवाओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने में नंबर 1 पर रही और सभी सीटों पर विजय हासिल करके चुनाव परिणामों में भी नंबर 1 पर रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को विजयी बनाने के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मेहनत करें।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्ष बामल ने बताया कि रणजीत चौटाला के समर्थन में निकाली कई इस बाइक रैली में सैकड़ों युवा बाइक के साथ शामिल हुए। बाइक रैली में रणजीत चौटाला के पौत्र सूर्य प्रकाश भी शामिल हुए।

रणजीत सिंह के पौत्र सूर्यप्रकाश ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट पर रणजीत सिंह चौटाला सबसे मजबूत स्थिति में हैं और युवा शक्ति ने उनकी ताकत को और बढ़ा दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह रणजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार लाने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story