जींद में धूमधाम से मनाई छोटी दीवाली
जींद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिलेभर में बुधवार को छोटी दीपावाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दीवाली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। वहीं किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं के अलावा दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर रहा। पुलिस कर्मचारी बाजार, शहर के सभी चौराहों पर सुबह से ही तैनात रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढाया गया था।
दीवाली को लेकर शहर में पूरा दिन चहल-पहल रही और दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेलों पर से जमकर खरीददारी की। पूरा दिन मेन बाजार, पालिका बाजार, जनता बाजार, तांगा चौक, झांझ गेट के आसपास क्षेत्र में काफी भीड़ रही। पैदल चलने में भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ सुबह ही बाजार में पहुंचना शुरू हो गई। दिन चढऩे के साथ ही बाजार पूरी तरह से ग्राहकों से गुलजार हो गया। बाजार में ऐसी कोई दुकान नहीं थी जहां ग्राहक न हों।
दुकानदारों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अनेक स्कीमें शुरू की हुई थी। जिसके चलते बाजार में आए लोगों ने भी इन स्कीमों का जम कर लाभ उठाया। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए हर दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे सेल लगाई हुई थी। सेल पर मौजूद लड़के चिल्ला-चिल्ला कर कहीं हर माल सौ-सौ रुपये में तो कहीं 150-150 रुपये की आवाजें लगा रहे थे। इसके अलावा कहीं एक कमीज के साथ एक गिलास मुफ्त मिल रहा था तो कहीं कूपन सिस्टम के माध्यम से लोगों को रिझाया जा रहा था। दोपहर होते-होते बाजार में लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाजार में वाहन न प्रवेश कर पाएं, इसके लिए जगह-जगह नाके लगाए गए थे। जिन पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों को पटाखे चलाने से परहेज करना चाहिए। बहुत से लोग दमा, हार्ट, सांस, आंखों आदि की बीमारी से ग्रस्त हैं और धुएं व शोर से यह बीमारी और भी बढ़ जाती है। इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वह ऐसे लोगों को अपने परिवार के सदस्य मान कर पटाखे चलाने से परहेज करें, केवल दिए जलाएं। दीपावली दीपों का त्यौहार है और इसे परंपरागत तरीके से मनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।