हिसार: धनतेरस पर बरसा धन, लगभग 232 करोड़ की हुई खरीददारी

हिसार: धनतेरस पर बरसा धन, लगभग 232 करोड़ की हुई खरीददारी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: धनतेरस पर बरसा धन, लगभग 232 करोड़ की हुई खरीददारी


बर्तनों, वाहनों, ज्वैलर्स व इलैक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर उमड़ी भीड़

पुलिस के कड़े प्रबंधों के बावजूद चरमराई रही यातायात व्यवस्था

हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। धनतेरस के अवसर पर शहर के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर खरीददारी करते हुए अपना सामान लिया और भगवान धनवंतरि को याद किया। खासकर इलैक्ट्रोनिक्स की दुकानों, वाहनों के शोरूमों, ज्वैलर्स की दुकानों व बर्तनों की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गई। एक अनुमान के अनुसार जिलेभर में लगभग 232 करोड़ की खरीददारी हुई।

इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों ने शनिवार को बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री ठीक-ठाक हुई है। धनतेरस के अवसर पर नए सामान की खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसी तरह बर्तन की दुकानों व ज्वेलर्स की दुकानों में भी रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही। धनतेरस पर सर्वाधिक लोगों ने बर्तन की खरीदारी की। धनतेरस के दिन सोने-चांदी का आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। बाजार में सोने के जेवर की मांग रही। चांदी के सिक्के की भी कई वेरायटी देखी गई।

इसके साथ साथ शहर के विभिन्न वाहन शोरूमों पर लोगों की भीड़ देखी गई। नई गाड़ियों के अलावा दोपहिया वाहन खरीदने के लिए लोग उमड़े। आमतौर पर नवरात्रों एवं धनतेरस को नया वाहन खरीदकर घर में लाना शुरू माना जाता है। इसी के चलते वाहनों के शोरूम भीड़ से अटे दिखाई दिए।

ज्वैलर्स की दुकानों पर लोगों, खासकर महिलाओं की हाजिरी काफी ज्यादा रही। नए आभूषण खरीदने के साथ-साथ अपने पुराने आभूषण देकर उसे नए में बदलवाने में भी महिलाएं सक्रिय दिखाई दी। बर्तन की दुकानें भी लोगों की भीड़ से गुलजार रही। धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद में बर्तन के दुकानदार पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगे थे। इन दुकानों पर भी लोगों ने जमकर खरीददारी की।

धनतेरस व दीपावली पर भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। हालांकि सुुरक्षा के प्रबंधों में कोई खामी नजर नहीं आई लेकिन प्रबंधों के बावजूद यातायात व्यवस्था बिगड़ी दिखाई दी। शहर की व्यस्ततम राजगुरू मार्केट में तो पुलिस ने नो एंट्री का बोर्ड लगाकर चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद कर रखा था लेकिन इसके बावजूद मार्केट व शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था काफी देर तक चरमराई रही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story