सिरसा: सकार के कुप्रबंधन से भीगी हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों: बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सकार के कुप्रबंधन से भीगी हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों: बजरंग गर्ग


सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने शनिवार को कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण मंडियाें में आई किसान की हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों बारिश में भीगने के कारण खराब हो गई है।

गर्ग ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा अलर्ट करने के बावजूद भी सरकार की तरफ से अनाज मंडियों में फसल बारिश से नहीं भीगे इसके लिए कोई प्रबंध नहीं किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं उठान के लिए अभी तक आढ़तियों के पास सरकार ने बारदाना तक नहीं दिया है और कई अनाज मंडियों में तो आज तक गेहूं उठाने के टेंडर तक नहीं हुए है जबकि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

व्यापारी नेता ने कहा कि सरकार के गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पूरी तरह फेल सिद्ध हुए हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं व सरसों खरीद व उठान के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए और गेहूं खरीद व उठान में तेजी लानी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story