कैथल: बरसात व तेज हवाओं से गेहूं एवं सरसों की फसल को हुआ नुकसान
रविवार को भी मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट
किसानों ने की गिरदावरी करवाने की मांग
कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। कैथल में शनिवार दिन में और देर रात हुई बरसात के बाद चली तेज हवाओं के कारण गेहूं और सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई है। तेज बरसात से गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने रविवार को हरियाणा के जिन 46 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें कैथल भी शामिल है। रविवार को सुबह धूप खिल गई। अगर अब भी शाम को बरसात नहीं आती तो तेज धूप से फसल का नुकसान कम हो सकता है।
क्षेत्र के किसानों ने खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग की है, ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिला के उपायुक्तों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। रविवार सुबह के समय धूप निकल आई, लेकिन तेज हवाएं चलना जारी रहा। आईएमडी ने कैथल में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुआ है। रविवार की सुबह के समय अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डा. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि बरसात के बाद तेज हवाओं के कारण फसल बिछ गई है। जिससे किसानों को नुकसान की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्व अनुमान के तहत शाम के समय बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा के इन शहरों में बारिश का अलर्ट
हरियाणा के 46 शहरों को आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है। इन शहरों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 23 ऐसे शहरों की पहचान हुई है। जिनमें 70 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इनमें समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेड़ी, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं। भिवानी, रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, नारनौंद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, नरवाना, टोहाना, कलायत, गुहला, में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।