अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, आए दिन हो रही घटनाएं:बजरंग गर्ग

अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, आए दिन हो रही घटनाएं:बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, आए दिन हो रही घटनाएं:बजरंग गर्ग


रंगदारी मांगने के मामले में पीडि़त होटल संचालक से मिले व्यापारी नेता

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अपराधी आए दिन फायरिंग व तोडफ़ोड़ करके रंगदारी मांगने जैसे काम कर रहे हैं और उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

बजरंग गर्ग शनिवार को कैंप चौक के पास स्थित होटल लिजेंड में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां पर कुछ युवकों ने शुक्रवार तडक़े तोडफ़ोड़ करके 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। होटल मालिक दीपक कुमार व अन्य व्यापारी नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अपराधियों ने होटल में तोडफ़ोड़ करके रंगदारी मांगी है। इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों व आम जनता में भय का माहौल है। हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरी व हत्या जैसी वारदातें की जा रही है।

हरियाणा अपराध के मामले में देश में अव्वल स्थान पर है, जहां पर व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत हैं। हिसार में पिछले दिनों व्यापारी राजकुमार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने, 70 लाख की सच मोबाइल गैलरी में चोरी होने, राजगुरु मार्केट व शहर में अनेक जगह चोरियां होने जैसी वारदातें हो चुकी है।

बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार को अपने खर्चे पर शहर व सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि अपराधियों को डर रहे और अपराधियों की पहचान की जा सके।

इस अवसर पर पीडि़त व्यापारी दीपक कुमार, व्यापार मंडल प्रदेश टैक्स सलाहकार सीए पवन गिरधर, शहरी युवा प्रधान मंगल ढालिया, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रमुख समाजसेवी राजीव सरदाना, पूर्व पार्षद व मुन्ना मार्केट प्रधान मान सिंह चौहान, एमसीडीसी कॉलोनी मार्केट प्रधान राजू तंवर, मॉडल टाउन मार्केट प्रधान मनोज कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story