दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा

गुरुग्राम, 27 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या में वांछित एक बदमाश को नूंह में पुलिस मुठभेड़ में काबू किया गया है। दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उसे काबू किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में वह घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नूंह के तावडू उपमंडल के अंतर्गत बिलासपुर मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की रात को दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह पुलिस ने एक वांछित अपराध को पकडऩे के लिए अभियान चलाया। आरोपी शाकिर निवासी गांव शिकारपुर का रहने वाला है। उस पर दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल यशपाल की हत्या का आरोप है। इसके अलावा पूर्व विधायक के घर पर गोलीबारी और डकैती करने सहित एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में संलिप्तता भी बताई गई है। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश फिलहाल नूंह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। तावडू सदर थाना पुलिस ने दिल्ली स्पेशल पुलिस के एसआई के बयान पर आरोपी शाकिर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वांछित आरोपी शाकिर को पकड़ने के लिए सोमवार को दिल्ली स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में 9 सदस्यों की एक टीम तावडू पहुंची थी। एक सूचना के मुताबिक जब दिल्ली पुलिस सेल को आरोपी द्वारा किसी वारदात की फिराक में अंजाम देने की सूचना मिली तो नूंह पुलिस को हालात से अवगत कराते हुए सहयोग मांगा। नूंह-तावडू सीआईए और दिल्ली स्पेशल पुलिस की टीमें सोमवार-मंगलवार रात जब आरोपी को दबोचने के लिए रणनीति बना रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि वांछित बदमाश शाकिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिलासपुर मार्ग से तावडू की ओर आएगा। जिसके पास अवैध हथियार भी है। सूचना के मुताबिक दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह तावडू सीआईए की दो टीमों ने बिलासपुर मार्ग पर जीसीएस स्कूल के निकट नाकेबंदी कर दी। रात करीब 3:15 बजे बिलासपुरा की ओर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड तेज कर दी। नाकाबंदी के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सडक़ पर पलट गई। इस दौरान पुलिस सामने आई तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस जवानों ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और नूंह पुलिस के दो इंस्पेक्टरों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। युवक घायल होकर गिर गया। उसे अन्य जवानों ने काबू कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शाकिर पुत्र जान मोहम्मद निवासी शिकारपुर बताई। उसे नूंह मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का छोटा भाई नूंह दंगे के आरोप में जेल में बंद है। नूंह के एडिशनल एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी शाकिर वर्ष 2012 में दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या सहित कई मामलों में यह वांछित अपराधी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story