सोनीपत में युवक की हत्या कर शव यमुना किनारे गड्ढे में दबाया
सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव यमुना नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दबा देने का
सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गन्नौर क्षेत्र के बेगा गांव निवासी सोनू
शर्मा (29) के रूप में हुई है। शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने गड्ढे को घास-फूस से
ढक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर
शव बरामद किया।
पुलिस
के अनुसार सोनू 12 जनवरी की शाम घर से दवाई लेने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस
नहीं लौटा। देर रात तक परिजनों ने उसकी तलाश की, अगले दिन भी कोई सुराग न मिलने पर
गन्नौर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
जांच
में सामने आया कि सोनू मेडिकल स्टोर से लौटने के बाद राकसेड़ा-बुढ़नपुर रोड पर 10 से
12 युवकों के साथ शराब पार्टी में शामिल हुआ था। नशे की हालत में किसी बात को लेकर
कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। पुलिस का कहना है कि इसी दौरान आरोपियों ने सोनू
की पिटाई कर हत्या कर दी। शव के चेहरे पर व आंख के पास किसी नुकीली वस्तु से वार किया
गया था, होंठ दो हिस्सों में कटा मिला पिटाई की गई।
पूछताछ
के दौरान आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल पर रखकर बेगा गांव के पास
यमुना नदी किनारे ले जाया गया, जहां गड्ढा खोदकर उसे दबा दिया गया। पुलिस ने ड्यूटी
मजिस्ट्रेट और विधि एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया। एसीपी
ऋषिकांत ने बताया कि फिलहाल एक आरोपी हिरासत में है। अन्य आरोपियों की पहचान कर ली
गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

