सोनीपत में सेवानिवृत्त दिव्यांग एसआई की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में सेवानिवृत्त दिव्यांग एसआई की हत्या


सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गांव राजपुर में 60 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की उसी की बैसाखी

से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी

मौके से भाग गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक

की पहचान दलबीर के रूप में हुई है, वह दिव्यांग था और चलने-फिरने के लिए बैसाखी का

सहारा लेता था। वह दिल्ली पुलिस से लगभग चार महीने पहले उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त

हुआ था। कई वर्ष पहले एक हादसे में उसका आधा पैर कट गया था, जिसके बाद से वह दिव्यांग

जीवन जी रहा था। पुलिस

के अनुसार वारदात बुधवार देर रात की है। रात के समय दलबीर की कुछ लोगों से आपसी कहासुनी

हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

इसी दौरान हमलावरों ने दलबीर पर उसकी

बैसाखी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने और अधिक रक्तस्राव के कारण

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर

पहुंची और घर के पास स्थित एक फैक्ट्री से शव को बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर

पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस घटनास्थल

और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान

और वारदात के क्रम को समझने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक

के बेटे संदीप राठी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है

कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले

के सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story