सोनीपत में पुलिस-बदमाशों मुठभेड़ : दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पुलिस-बदमाशों मुठभेड़ : दो बदमाश घायल, एक गिरफ्तार


-आरोपिताें के कब्जे से दो देसी कट्टे,

एक बैग और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो बदमाश घायल हुए तथा एक बदमाश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को सिविल अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस

के अनुसार, एंटी गैंगस्टर इकाई के निरीक्षक अजय धनखड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ

बदमाश खेड़ी मनाजात–माजरा मार्ग के आसपास किसी बड़ी वारदात

की फिराक में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर निरीक्षक अजय धनखड़ के नेतृत्व में सहायक

उप निरीक्षक विक्रांत, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, पीएसआई विवेक और पीएसआई जितेंद्र की

टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने पीएसआई विवेक और पीएसआई जितेंद्र

पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाशों

के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपित को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

पुलिस

जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपित सात जनवरी को मल्ला माजरा में हुई लूट और

हत्या की वारदात में शामिल थे। बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की थी। इस दौरान

युवक साहिल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी मां के सामने ही उस पर चाकू से हमला कर

उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में

जुटी हुई थी।

जांच

में यह भी सामने आया है कि मल्ला माजरा की लूट-हत्या की वारदात कुल छह आरोपिताें ने

मिलकर अंजाम दी थी। आरोपिताें में से एक मृतक का परिचित था, जिसे घर के भीतर की स्थिति

और आने-जाने के रास्तों की पूरी जानकारी थी। उसी ने पहले रेकी कर प्रवेश और निकास के

रास्तों की सूचना अन्य साथियों को दी थी।

मुठभेड़

में घायल बदमाशों की पहचान नाहरा गांव निवासी शेखर और दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी

सफीक के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपित सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने

आरोपिताें के कब्जे से दो देसी कट्टे, एक बैग और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story