हिसार: लुवास एंपलायज क्रिकेट टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान

हिसार: लुवास एंपलायज क्रिकेट टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लुवास एंपलायज क्रिकेट टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान


राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 19वें अखिल भारतीय कुलपति क्रिकेट टुर्नामेंट में हुआ मैच

हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। लुवास की एंपलाइज क्रिकेट टीम ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 19वें अखिल भारतीय कुलपति क्रिकेट टुर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। टीम ने तीसरे स्थान के मैच के लिए जम्मू विश्वविद्यालय को सात विकेट से जीतकर तीसरे स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की।

लुवास टीम ने विश्वविद्यालय पहुचने पर कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा से मंगलवार को शिष्टाचार भेट की और प्राप्त ट्रॉफी को विश्वविद्यालय को सौपा। कुलपति ने राष्ट्रीय मंच पर टीम के इस प्रदर्शन को सराहा और हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) वर्मा ने कहा कि टीम के खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण, टीम वर्क और कौशल ने वास्तव में खेल कौशल और उत्कृष्टता की भावना का उदाहरण दिया है। टीम के कप्तान विकास खरब ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से कुल 30 टीमों ने भाग लिया। टुर्नामेंट में चार ग्रुप बनाए गए थे जिसमे लुवास की टीम ने 6 लीग मैच खेले जिसमें से वह 6 जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुचे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमिफिनल में कड़े मुकाबले में ऍमडीयु रोहतक से हारे। तीसरे स्थान के मैच में टीम ने एक तरफा प्रदर्शन कर ट्राफी अपने नाम की। कप्तान ने बताया कि टीम के सदस्यों ने उतकृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि टीम में डॉ. गौरव चराया ने टूर्नामेंट में 345 रन बनाये व 14 विकेट भी लिए और सबसे मूल्यवान खिलाड़ी की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। विकास खरब ने बताया कि टीम के ओपनर राकेश झाझरिया ने 272 रन बनाकर लगभग हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी। लुवास की तरफ से जीते गये 7 मैचों में से 5 में डॉ. गौरव चराया, और अन्य 1-1 मैच में योगेश सहरावत व राकेश झाझरिया मेन ऑफ़ दी मैच रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story