रोहतक: स्वीप के तहत जिला प्रशासन व मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच

रोहतक: स्वीप के तहत जिला प्रशासन व मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: स्वीप के तहत जिला प्रशासन व मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच


रोहतक: स्वीप के तहत जिला प्रशासन व मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच


डीसी-11 टीम ने मारी बाजी, उपायुक्त अजय कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित

रोहतक, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से लगातार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को झज्जर रोड स्थित रेड बॉल क्रिकेट स्टेडियम में डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी-11 की टीम 81 रनों से विजयी घोषित की गई।

उपायुक्त अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। डीसी-11 की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाए, जबकि मीडिया-11 की टीम आठ विकेट पर 115 रन ही बना पाई। मैच में एएसपी लोगेश कुमार व नवीन कुंडू को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। इसी प्रकार दिनेश कौशिक को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया व ओपी गोदारा को बेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया। मीडिया-11 की टीम को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि डीसी-11 को विजेता टीम की ट्रॉफी दी गई। इस मैच को प्रायोजित करने पर डीसी अजय कुमार ने एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राहुल जैन, नरूला डायग्नोस्टिक केंद्र के डॉ. अरुण नरूला, डॉ. अपूर्व नरूला व डॉ. अर्जुन नरूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच एक अच्छे माहौल में मैच खेला गया है। इस क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव में मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसी प्रकार की और भी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story